राहुल गांधी का चुनाव आयोग पर बड़ा हमला: “हमारे पास एटम बम है, फटेगा तो चुनाव आयोग कहीं नहीं दिखेगा”

नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि आयोग वोट चोरी करवा रहा है। बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण (एसआईआर) के संदर्भ में राहुल गांधी ने दावा किया कि उनके पास 100 प्रतिशत सबूत हैं कि चुनाव आयोग भाजपा के लिए वोट चोरी में शामिल है।
मीडिया से बातचीत में राहुल गांधी ने कहा, “हमारे पास एटम बम है और जैसे ही वह फटेगा, हिंदुस्तान में चुनाव आयोग कहीं नहीं दिखाई देगा। यह हल्की बात नहीं है, हमारे पास पक्के सबूत हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि यदि कोई अधिकारी यह सोच रहा है कि रिटायर होकर बच जाएगा तो यह उसकी भूल है। “आप देश के खिलाफ काम कर रहे हैं, जो देशद्रोह है। आप कहीं भी छिप जाएं, हम आपको ढूंढ निकालेंगे।”
राहुल गांधी ने यह भी बताया कि कांग्रेस को मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और लोकसभा चुनावों में वोट चोरी का संदेह था। जब चुनाव आयोग ने सहयोग नहीं किया तो पार्टी ने खुद छह महीने तक जांच करवाई। राहुल ने कहा, “हमने जो सबूत जुटाए हैं, वह एटम बम की तरह हैं। यह सच्चाई जब सामने आएगी, तब देश को पता चलेगा कि चुनाव आयोग किसके लिए काम कर रहा है।”
उन्होंने इसे ओपन एंड शट केस बताते हुए कहा कि इस पर कोई सवाल उठाने की जरूरत नहीं है क्योंकि सच्चाई सामने आने पर पूरा देश हिल जाएगा।
राहुल गांधी के इस तीखे हमले के बाद सियासी हलकों में हलचल मच गई है। अब सबकी नजरें कांग्रेस के ‘सबूत’ और चुनाव आयोग की प्रतिक्रिया पर टिकी हैं।