कठुआ के हीरानगर सेक्टर में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन तेज, पहलगाम आतंकी हमले के बाद हाई अलर्ट

जम्मू/श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में सुरक्षा बलों ने एक बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। यह कार्रवाई हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद की जा रही है, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी। हमले के बाद पूरे जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा अलर्ट बढ़ा दिया गया है और संवेदनशील इलाकों में सतर्कता बढ़ाई गई है।
सूत्रों के अनुसार, सर्च ऑपरेशन उस समय शुरू किया गया जब एक स्थानीय महिला ने पुलिस को चार संदिग्ध लोगों के इलाके में देखे जाने की सूचना दी। इस जानकारी के बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया और तुरंत जम्मू-कश्मीर पुलिस की स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) व स्थानीय पुलिस ने मिलकर क्षेत्र की घेराबंदी कर दी।
सर्च ऑपरेशन में ड्रोन, स्निफर डॉग्स और थर्मल इमेजिंग डिवाइस का इस्तेमाल किया जा रहा है। यह क्षेत्र अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) के पास स्थित है और पहले भी यहां घुसपैठ की कोशिशें हो चुकी हैं। सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि संदिग्ध किसी बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देने की तैयारी में हो सकते हैं।
इसी के साथ, पुलवामा जिले के करीमाबाद इलाके में भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। यह इलाका पहले भी आतंकियों की गतिविधियों का गढ़ रहा है और कई मुठभेड़ों का गवाह रह चुका है। फिलहाल पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है और सघन जांच जारी है।
पहलगाम हमले के बाद हालात की गंभीरता को देखते हुए थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी खुद जम्मू-कश्मीर पहुंच गए हैं। उन्होंने उधमपुर स्थित उत्तरी कमान मुख्यालय में वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के साथ सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। सूत्रों के मुताबिक, उन्हें एलओसी के पुंछ-राजौरी सेक्टर और पीर पंजाल रेंज के दक्षिणी हिस्सों की मौजूदा स्थिति की विस्तृत जानकारी दी गई है।
इस समय पूरा जम्मू-कश्मीर हाई अलर्ट पर है और सुरक्षा एजेंसियां संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। तलाशी अभियानों का दायरा लगातार बढ़ाया जा रहा है और हर स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया जा रहा है।