खेल-दुनिया

सिर्फ 65 वनडे में शाहीन अफरीदी का बड़ा रिकॉर्ड, मैक्ग्रा-वॉर्न-बुमराह भी रह गए पीछे

ब्रिजटाउन। तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने मेजबान वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराकर 1-0 की बढ़त बना ली। डेब्यूटेंट हसन नवाज ने नाबाद 63 रन की शानदार पारी खेलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना प्रभावी आगाज किया। हुसैन तलत (नाबाद 41) के साथ उनकी 104 रनों की निर्णायक साझेदारी ने पाकिस्तान को 281 रनों का लक्ष्य 7 गेंद शेष रहते हासिल करने में मदद की।

इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज ने एविन लुईस (60), शाई होप और रोस्टन चेज के अर्धशतकों की बदौलत 280 रन बनाए। लुईस और कीसी कार्टी ने तेज शुरुआत दिलाई, लेकिन पाकिस्तान के स्पिनरों ने बीच के ओवरों में रन गति रोक दी। फहीम अशरफ ने 27 डॉट बॉल डालकर दबाव बनाया, जिससे लुईस और रदरफोर्ड जैसे सेट बल्लेबाज आउट हो गए। अंत में गुडाकेश मोती ने 18 गेंदों में 31 रन बनाकर टीम को प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंचाया। शाहीन अफरीदी ने 4/51 और नसीम शाह ने 3/55 के आंकड़े दर्ज किए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत कमजोर रही। कप्तान बाबर आजम (47) और मोहम्मद रिजवान (53) ने पारी को संभाला, लेकिन मोती और शमर जोसेफ ने अहम समय पर विकेट चटका दिए। इसके बाद हसन नवाज और तलत ने संयम और आक्रामकता का मिश्रण दिखाते हुए टीम को जीत दिलाई।

इस मुकाबले में शाहीन अफरीदी ने गेंदबाजी में इतिहास रच दिया। उन्होंने वनडे करियर के 65 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, अफगानिस्तान के राशिद खान (128 विकेट) को पीछे छोड़ते हुए 129वां विकेट हासिल किया। शाहीन का यह रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन और नवाज की विजयी पारी पाकिस्तान की जीत का मुख्य कारण रहे।

 

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button