
सुकमा। तेंदूपत्ता बोनस घोटाले की जांच में तेजी लाते हुए ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा) और एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) की संयुक्त टीम ने सुकमा, एर्राबोर और कोंटा के कुल 14 ठिकानों पर बड़ी छापेमारी की। करीब 6 करोड़ रुपये के इस घोटाले से जुड़े मामले में लघु वनोपज सहकारी समिति के कई प्रबंधकों के ठिकानों से महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं, जिनसे घोटाले की परतें खुलने लगी हैं।
सूत्रों के अनुसार छापेमारी के दौरान समिति प्रबंधकों के घरों से ऐसे दस्तावेज बरामद किए गए हैं, जो घोटाले में स्थानीय अफसरों और कुछ अन्य लोगों की मिलीभगत को उजागर करते हैं। इस छापेमारी के दौरान ईओडब्ल्यू की टीम ने पूर्व विधायक मनीष कुंजाम के आवास पर भी दस्तक दी और उनसे पूछताछ की।
इस कार्रवाई से पूर्व विधायक के समर्थकों में नाराजगी देखने को मिली है और मंगलवार को सुकमा बंद का आह्वान किया गया है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में ईओडब्ल्यू इस घोटाले से जुड़े अन्य लोगों को भी पूछताछ के लिए समन भेज सकती है।