छत्तीसगढ़
दो बार पुलिस अभिरक्षा से फरार आरोपी आखिरकार चढ़ा हत्थे

रायपुर: चार सालों से पुलिस को चकमा दे रहे कुख्यात डकैती आरोपी धनीराम घृतलहरे (30) को आखिरकार पुलिस ने धर दबोचा। आरोपी के खिलाफ डकैती और फरारी सहित पांच मामले दर्ज हैं।
एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना गोलबाजार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में धनीराम की गिरफ्तारी हुई। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक आरोपी आरंग और तुमगांव की शराब दुकानों में डकैती कर चुका है और दो बार पुलिस अभिरक्षा से फरार भी हुआ था।
धनीराम के खिलाफ थाना आरंग, गोलबाजार, विधानसभा और तुमगांव थाने में कई गंभीर धाराओं के तहत अपराध दर्ज हैं। 19 मई 2021 को वह डीकेएस रायपुर से इलाज के दौरान भाग निकला था। इसके बाद 11 नवंबर 2021 को तिल्दा-नेवरा क्षेत्र से गिरफ्तारी के बाद रायपुर लाते समय पुलिस गाड़ी का कांच तोड़कर हथकड़ी सहित फरार हो गया था।





