राजनांदगांव
खाद संकट पर गरमाया मामला, किसान संघ ने कृषि विभाग का घेराव कर जताया विरोध

राजनांदगांव। जिले में डीएपी और यूरिया खाद की कृत्रिम कमी को लेकर किसानों में आक्रोश फूट पड़ा है। सहकारी समितियों में खाद नहीं मिलने से नाराज जिला किसान संघ के पदाधिकारी मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे और कृषि विभाग का घेराव किया।
किसान संघ ने आरोप लगाया कि एक तरफ सरकारी समितियों में खाद उपलब्ध नहीं है, वहीं निजी कृषि केंद्रों में स्टॉक भरा पड़ा है, जो किसानों को दो से तीन गुना अधिक कीमत पर बेचा जा रहा है।
कृषि विभाग के अफसरों ने खाद नहीं होने की बात कहकर निजी संचालकों का बचाव करने की कोशिश की, लेकिन किसान संघ पदाधिकारियों ने गोदाम चलकर देखने की चुनौती दी।
जांच में जमाखोरी और कालाबाजारी का खुलासा हुआ। किसान संघ ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इस पर कार्रवाई नहीं हुई तो बड़े आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा।