शिक्षकों के लिए जरूरी सूचना: DPI का बड़ा निर्देश, काउंसलिंग के बाद तय समय में करनी होगी ज्वाइनिंग

रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालक लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) ने शिक्षकों की ज्वाइनिंग को लेकर एक सख्त आदेश जारी किया है। यह आदेश राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और संभागीय संयुक्त संचालकों को निर्देशित करते हुए कहा गया है कि काउंसलिंग के माध्यम से जिन अतिशेष शिक्षकों को नवीन पदस्थापन दिया गया है, वे तीन कार्यदिवस के भीतर संबंधित संस्थान में कार्यभार ग्रहण करें।
आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि 10 जून 2025 तक कार्यभार ग्रहण की रिपोर्ट DPI को अनिवार्य रूप से प्रेषित कर दी जाए।
DPI ने जताई सख्ती
आदेश में कहा गया है कि किसी भी स्थिति में ज्वाइनिंग में देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि कोई शिक्षक आदेश के बावजूद समयसीमा के भीतर कार्यभार ग्रहण नहीं करता है, तो संबंधित अधिकारी इसके लिए उत्तरदायी माने जाएंगे और उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई भी की जा सकती है।
आदेश का मुख्य उद्देश्य
DPI का यह कदम राज्य में शिक्षा व्यवस्था को स्थायित्व देने और अतिशेष शिक्षकों की स्थिति को संतुलित करने के उद्देश्य से उठाया गया है, ताकि शिक्षण कार्य प्रभावित न हो और सभी शालाओं में समय पर शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके।