रायपुर
हिस्ट्रीशीटर रोहित और वीरेन्द्र तोमर के ठिकानों पर छापा: करोड़ों की संपत्ति व हथियार बरामद, आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई

रायपुर | थाना तेलीबांधा रायपुर में दर्ज एक महत्वपूर्ण प्रकरण में फरार आरोपी रोहित सिंह तोमर की पतासाजी के प्रयास जारी हैं। आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर भाठागांव स्थित उसके ‘साईं विला’ मकान की तलाशी के लिए न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी रायपुर से सर्च वारंट प्राप्त किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना तेलीबांधा, एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट, थाना पुरानी बस्ती एवं रक्षा टीम की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 04 जून 2025 को मकान की सघन तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान भारी मात्रा में नकदी, आभूषण, दस्तावेज और अवैध हथियार जब्त किए गए।
तलाशी में बरामद प्रमुख सामग्री:
- 35,10,300 नकद
- 734 ग्राम सोने के जेवरात,
- 125 ग्राम चांदी के जेवरात
- 3 लग्जरी वाहन: बीएमडब्ल्यू (CG 04 LC 1111), थार (CG 04 PA 0017), ब्रेजा (CG 04 NS 1917)
- आई-पैड, लैपटॉप, सीपीयू, एटीएम कार्ड, चेक बुक, डीवीआर, नोट गिनने की मशीन
- जमीनों के दस्तावेज व लेन-देन संबंधी रजिस्टर
- 5 लोहे की तलवारें, 1 रिवाल्वर, 1 पिस्टल, जिंदा राउंड और आवाज़ी कारतूस
इस कार्रवाई के तहत अवैध हथियार रखने के मामले में थाना पुरानी बस्ती में आर्म्स एक्ट के तहत पृथक मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।