फ्लाई एस ब्रिक्स फैक्ट्री में टुल्लू पंप चोरी का खुलासा: फैक्ट्री का ही कर्मचारी निकला चोर, रतनपुर पुलिस ने चंद घंटों में किया गिरफ्तार

रतनपुर। ग्राम घांसीपुर स्थित फ्लाई एस ब्रिक्स फैक्ट्री से टुल्लू पंप चोरी करने वाले आरोपी को रतनपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया। चौंकाने वाली बात यह रही कि चोरी करने वाला कोई बाहरी नहीं, बल्कि फैक्ट्री में ही काम करने वाला कर्मचारी निकला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रतनपुर निवासी प्रार्थी कृष्ण कुमार अग्रवाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी फ्लाई एस ब्रिक्स फैक्ट्री 16 जून 2025 को बंद होने के बाद वह घर चला गया था। अगले ही दिन 17 जून की रात लगभग 1 बजे पास में रहने वाले गौतम राजपूत ने सूचना दी कि फैक्ट्री में काम करने वाला प्रमोद कोराम टुल्लू पंप चोरी कर ले गया है।
शिकायत के आधार पर रतनपुर थाने में मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। आरोपी प्रमोद कोराम पिता कुंवर सिंह कोराम (उम्र 28 वर्ष), निवासी कैमाडीह, थाना सीपत, जिला बिलासपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान उसने चोरी करना स्वीकार कर लिया। आरोपी के कब्जे से चोरी गया टुल्लू पंप, जिसकी कीमत लगभग ₹5000 है, बरामद कर ली गई है।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है