उड़ीसा से गांजा तस्करी करने वाले दो आरोपी भाटापारा पुलिस के शिकंजे में, 17.28 किलोग्राम गांजा जप्त

थाना भाटापारा शहर की पुलिस टीम द्वारा विशाखापट्टनम एक्सप्रेस के माध्यम से उड़ीसा से भाटापारा आकर अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले आरोपी शिबा रायता को स्टेशन रोड भाटापारा के पास पकड़ा गया। आरोपी से 1,76,800 कीमत मूल्य का कुल 17.280 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया। साथ ही प्रकरण में आरोपी से 01 नग मोबाइल भी जप्त किया गया। प्रकरण में थाना भाटापारा शहर में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र. 338/2025 धारा 20B NDPS एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में थाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा जांच एवं विवेचना कार्यवाही करते हुए तथा पूर्व में गिरफ्तार आरोपी शिबा रायता से पूछताछ कर मेमोरंडम कथन लिया गया, जिसमें यह पाया गया कि उड़ीसा राज्य निवासी पीपन नायक एवं सीमा मामू उर्फ सीमांचल पालका द्वारा उड़ीसा से पूर्व में गिरफ्तार आरोपी शिबा रायता को अवैध मादक पदार्थ गांजा देकर तस्करी करने के लिए भाटापारा भेजा गया था।
इस प्रकार थाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा मामले में END to END विवेचना कार्यवाही करते हुए उड़ीसा से गांजा देकर भाटापारा में तस्करी करवाने वाले 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है तथा 02 नग मोबाइल भी जप्त किया गया है। आरोपियों को आज दिनांक 30.07.2025 को विधिवत गिरफ्तार करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है। प्रकरण विवेचना में है।
आरोपियों के नाम :-
1. पीपन नायक उम्र 22 साल निवासी ग्राम भामीपंक पोस्ट चंदगिरी थाना मोहना जिला गजपति उड़ीसा
2. सीमा मामू उर्फ सीमांचल पालका उम्र 28 साल निवासी ग्राम चांदलीगुडा थाना गुडारी जिला रायगढा उड़ीसा