दो साल बाद खदान से निकला नसीब का तारा, महिला को मिला 2.69 कैरेट हीरा

मध्य प्रदेश। रत्नों की धरती कही जाने वाली पन्ना ने एक बार फिर अपने खजाने से एक आम महिला की किस्मत संवार दी है। सावित्री सिसोदिया नामक महिला को दो साल की अथक मेहनत के बाद 2 कैरेट 69 सेंट (2.69 कैरेट) का कीमती हीरा मिला है, जिसकी अनुमानित कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।
सावित्री सिसोदिया पिछले दो वर्षों से चोपड़ा क्षेत्र की एक निजी हीरा खदान में हीरे की तलाश कर रही थीं। तेज धूप, धूल और कठिन परिस्थितियों के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी। उनकी इसी लगन और मेहनत ने आखिरकार रंग दिखाया और उन्हें वह बहुमूल्य हीरा प्राप्त हुआ, जिसकी हर किसी को तलाश रहती है।
सावित्री ने यह हीरा पन्ना के हीरा कार्यालय में जमा कराया, जहाँ हीरा विशेषज्ञों ने इसका परीक्षण किया। अब यह हीरा आगामी सरकारी नीलामी में रखा जाएगा। नीलामी से प्राप्त राशि में से सरकारी रॉयल्टी और टैक्स काटकर बची हुई रकम सावित्री को दी जाएगी।