छत्तीसगढ़

बेकाबू बस ने ली जान! खड़े ट्रक से भिड़ंत में ड्राइवर की मौत

उदयपुर, छत्तीसगढ़। अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे (NH-130) पर मंगलवार अलसुबह एक भीषण सड़क हादसे में एक ट्रक चालक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब डीजल खत्म होने के कारण ट्रक रास्ते में खड़ा था और चालक उसे चालू करने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार बस ने ट्रक में ज़ोरदार टक्कर मार दी, जिससे ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि क्लीनर बाल-बाल बच गया।

घटना उदयपुर थाना क्षेत्र के बिशुनपुर गांव के पास की है। मृतक चालक की पहचान दिलीप कुमार यादव (34 वर्ष), निवासी चंदली, जिला मुंगेली, के रूप में हुई है। ट्रक क्रमांक CG 16 CE 7423 मछली बीज लोड कर बिलासपुर से अंबिकापुर जा रहा था। सुबह करीब 4:15 बजे ट्रक में डीजल खत्म हो जाने के कारण वह रास्ते में खड़ा था। ड्राइवर ट्रक को पंप मारकर चालू करने की कोशिश कर रहा था तभी पीछे से आई नवीन बस (CG 04 MJ 5713) ने जबरदस्त टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक का आधा हिस्सा उखड़ गया और वह करीब 20 मीटर दूर जाकर आधा पलट गया। ट्रक में लदी मछलियां सड़क पर बिखर गईं जिससे लाखों रुपये का नुकसान हो गया। वहीं ड्राइवर दिलीप वाहन के पहिए के पास गिरा और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को सहायता दी और यात्रियों को नवीन की दूसरी बस से अंबिकापुर भेजा गया।

पुलिस कार्रवाई जारी
उदयपुर पुलिस ने मौके से शव को बरामद कर अस्पताल भेजा और पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। साथ ही, फरार बस चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

नुकसान का आंकलन जारी
ट्रक में लदी मछलियों के बिखर जाने से लाखों रुपए का नुकसान होने की आशंका है। फिलहाल, पुलिस मामले की विवेचना कर रही है और बस चालक की तलाश जारी है।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button