मध्यप्रदेश

उज्जैन जाने निकली थी महिला, शुजालपुर में गैंगरेप का शिकार; 10 में से 3 आरोपी पकड़े गए

शाजापुर, मध्यप्रदेश। जिले के शुजालपुर क्षेत्र से महिला से गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें रिंकू परमार, नरेंद्र कोली और रामस्वरूप भिलाला शामिल हैं।

मुख्य आरोपी रिंकू परमार पर पहले से ही 10 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। बाकी दोनों आरोपियों के खिलाफ भी कड़ी पुलिस कार्रवाई की जा रही है। मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है और बाइक जब्त की गई है।

 क्या है पूरा मामला?

पीड़िता कालापीपल थाना क्षेत्र की निवासी है और देवास-मक्सी के बीच स्थित एक बिस्किट फैक्ट्री में काम करती है। उसकी शादी 5 साल पहले हुई थी, लेकिन वह पिछले 3 वर्षों से पति से अलग रह रही है।

गुरुवार शाम, जब वह उज्जैन जाने के लिए कालापीपल रेलवे स्टेशन पहुंची थी, उसी दौरान रिंकू परमार ने उसे कॉल कर मिलने के लिए बुलाया। रिंकू उसे शुजालपुर ले गया, जहां संतुष्टि ढाबे और पास के खेत में उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया।

हिम्मत दिखाकर पुलिस को दी सूचना

घटना के बाद, जब आरोपी सो गया, तो पीड़िता ने साहसिक कदम उठाते हुए 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर आरोपियों को गिरफ्तार किया।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button