कवर्धा

*स्थानीय चुनावों में महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण होगी-सीमा अनंत*

*स्थानीय चुनावों में महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण होगी-सीमा अनंत*

नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर महिला कांग्रेस की बैठक संपन्न हुआ बैठक में महिला कांग्रेस के पदाधिकारी हुआ कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे बैठक को संबोधित करते हुए हैं जिला अध्यक्ष श्रीमती सीमा अनंत ने बताया कि वर्तमान समय में भाजपा सरकार के लचर क़ानून व्यवस्था से आम जनता त्रस्त व परेशान हैं महँगाई चरम पर है बेरोज़गारी के चलते युवा परेशान हैं ग़रीब व मध्यम परिवार को घर चलाना मुश्किल हो गया है यहाँ पर भाजपा सरकार बड़े व पूंजीपतियों के लिए काम कर रही हैं हत्या लूट चोरी बलात्कार रेप जैसी घटनाएँ आम हो गई है यहाँ पर महिलायें सुरक्षित नहीं दिख रही है ,सरकार के हाथों से क़ानून व्यवस्था से निकल गई ! बढ़ती महँगाई लचर क़ानून व्यवस्था महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर हमको स्थानीय चुनावों में लोगो तक पहुँचना है और सरकार की कथनी और करनी को उजागर करना हैसभा में शहर अध्यक्ष श्रीमती वर्षा रानी ठाकुर श्रीमती शारदा चन्द्रवंशी श्रीमती गंगोत्री योगी , श्रीमती नारायणी टोंडर श्रीमती मंजू बंगाली श्रीमती तरणी ठाकुर बेला शर्मा सकुन पात्रे,ज्योत्सना सत्यवंशी वतन मेरावी नीरू अनंत पार्वती सोनी रचना कोशले सरिता ठाकुर श्यामबती गोसाई हेमकुमारी कोशले मदीना कोशले अनिता धुर्वे संजिया पटेल रानी जोशीसहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button