श्री सीमेंट की जन सुनवाई के खिलाफ मजदूर संगठन का विरोध, जमीन हड़पने और धोखाधड़ी के आरोप

बलौदा बाजार | बलौदा बाजार जिले के पथरचूआ और मुसुवाडीह गांवों में श्री सीमेंट कंपनी द्वारा आयोजित की जा रही जन सुनवाई से पहले ही भारी विरोध के स्वर तेज हो गए हैं। भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन काउंसिल के नव नियुक्त जिला अध्यक्ष के. के. वर्मा ने कंपनी पर किसानों की जमीन धोखे से हड़पने और झूठे आश्वासन देकर शोषण करने का गंभीर आरोप लगाया है।
प्रेस विज्ञप्ति में वर्मा ने कहा कि, “कभी जो लोग लोटा लेकर आए थे खाने-कमाने को, आज वे हमारी जमीनों पर अधिकार जमाने की फिराक में हैं। यह कहानी अब श्री सीमेंट कंपनी सच कर रही है।”
उन्होंने आरोप लगाया कि कंपनी के कुछ भ्रष्ट अधिकारियों ने भरवाडीह, सेमरडीह, खपराडीह और करही चंडी जैसे गांवों के भोले-भाले किसानों को झूठे वादे कर उनकी पैतृक जमीनें औने-पौने दामों में हड़प लीं। कंपनी ने रोजगार और मुआवजे का झूठा लालच देकर किसानों को ठगा और आज भी कई प्रभावित किसान और शिक्षित बेरोजगार दर-दर भटक रहे हैं।
श्री वर्मा ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि कंपनी ने पथरचूआ व मुसुवाडीह गांवों में भी यही रवैया अपनाया तो मजदूर संगठन इसका तीखा विरोध करेगा। उन्होंने कहा, “अब मजदूर और किसान किसी भी सूरत में जमीन लुटने नहीं देंगे, चाहे हमें लाठियां खानी पड़े, जेल जाना पड़े या सड़क पर लड़ाई लड़नी पड़े।”
उन्होंने आगे कहा कि कल होने वाली जन सुनवाई एक प्रायोजित नाटक है, जिसे कंपनी कुछ स्थानीय भ्रष्ट तत्वों के सहयोग से आयोजित कर रही है। वर्मा ने चेताया कि यह जन विरोधी गतिविधि किसानों और मजदूरों के भविष्य के लिए घातक है।
इस विरोध प्रदर्शन में संगठन के अन्य प्रमुख सदस्य प्रेमलाल ध्रुव, सुनील साहू, भरत वर्मा, शिवलाल ध्रुव, अंजू वर्मा, गया राम यादव, धनेश्वरी वर्मा, चंद्र कुमार देवकर और प्रवीण कुर्रे सहित जिला कार्यकारिणी के सदस्यगण शामिल रहेंगे।
के. के. वर्मा
जिला अध्यक्ष
भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन काउंसिल, बलौदा बाजार