‘सोनम’ बनी सौतन की साज़िश का हिस्सा, प्रेमी के साथ मिलकर किया पति का कत्ल

कोण्डागांव | इंदौर की ‘सोनम’ की कहानियां आपने खूब सुनी होंगी, लेकिन यह कहानी है छत्तीसगढ़ के धमतरी की ‘सोनम’ यानी रवीना नागरची की, जिसने अपने प्रेमी विजय विदेश मरकाम के साथ मिलकर अपने पति धर्मवीर की नृशंस हत्या करवा दी।
30 जून को मगेदा के जंगल में एक जली हुई लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। थाना माकड़ी में मर्ग कायम कर जांच शुरू हुई, और शव के पास मिली एक अस्पताल की पर्ची ने मृतक की पहचान उजागर कर दी।
मोबाइल टावर लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने प्रेमी विजय विदेश मरकाम को कोण्डागांव बस स्टैंड से धर दबोचा। पूछताछ में खुलासा हुआ कि धर्मवीर की पत्नी रवीना के विजय से अवैध संबंध थे। पति उनके बीच दीवार बन चुका था, जिसे हटाने की साजिश दोनों ने मिलकर रची।
27 जून को विजय तमिलनाडु के धरमपुरी अस्पताल से इलाज के बहाने धर्मवीर को निकाला। रास्ते में शराब पिलाते हुए उसे ओडिशा के रायगढ़ होते हुए कोण्डागांव के मगेदा जंगल में ले गया, जहां क्रिकेट बैट से सिर पर हमला कर उसकी हत्या कर दी। पहचान मिटाने के लिए शव को पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की, लेकिन बारिश के कारण शव पूरी तरह जल नहीं पाया।