देश

घर में पैसों की लड़ाई: पति-पत्नी ने एक-दूसरे को पीटा

पिथौरा| पटेवा थाना क्षेत्र के श्यामनगर झलप में पैसों की लेनदेन की बात को लेकर पति पत्नी ने मारपीट की. जिसकी शिकायत के बाद दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

ग्राम कंजीया थाना कसडोल जिला बलौदाबाजार निवासी पत्थर सिंह सागर ने पुलिस को बताया की 20 अक्टूबर को वह रिश्तेदार रोशन सागर के बुलाने पर अपने भतीजा आकाश सागर के साथ श्यामनगर झलप गया था.

वे लोग शाम करीबन 4 बजे रोशन सागर के घर के आंगन में बैठकर बातचीत कर थे तभी रोशन सागर एवं उसकी पत्नी मुस्कान सागर ने पैसों की लेनदेन की बात को लेकर पत्थर सिंह को अश्लील गाली गलौच कर हाथ मुक्का एवं डण्डा, पत्थर से मारपीट किये, जिससे पत्थर सिंह के दायां गाल, गला और सीने में चोट आई है.

बीच बचाव करने आये आकाश सागर को भी रोशन सागर एवं उसकी पत्नी मुस्कान सागर गाली गलौच कर हाथ मुक्का एवं डण्डा से मारपीट कर चोट पहुंचाए हैं.

पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी रोशन सागर और मुस्कान सागर के खिलाफ 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।

Leave a Reply

Back to top button