महासमुंद

नर्सिंग ऑफिसर की संविदा भर्ती हेतु कौशल परीक्षा के प्राप्तांकों का विवरण प्रकाशित किया गया

महासमुंद | राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत 25 नवंबर 2024 को स्टाफ नर्स एसएनसीयू, स्टाफ नर्स एनबीएसयू, स्टाफ नर्स यूएचडब्ल्यूसी एवं नर्सिंग ऑफिसर की संविदा भर्ती हेतु आयोजित कौशल परीक्षा के प्राप्तांकों का विवरण प्रकाशित किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 फरवरी 2024 को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत महासमुंद में संविदा भर्ती हेतु 17 फरवरी 2024 से 29 फरवरी 2024 तक ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किया गया था । संविदा भर्ती हेतु 25 नवंबर 2024 को स्टाफ नर्स एसएनसीयू, स्टाफ नर्स एनबीएसयू, स्टाफ नर्स यूएचडब्ल्यूसी एवं नर्सिंग ऑफिसर की संविदा भर्ती हेतु कौशल परीक्षा का आयोजन किया गया था।

उक्त कौशल परीक्षा में प्राप्त अंकों का विवरण की जानकारी कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं स्वास्थ्य अधिकारी के सूचना पोर्टल में अवलोकन हेतु चश्पा किया गया है।

कौशल परीक्षा की प्राप्तांक का विवरण कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के सूचना पोर्टल के कार्यालय समय पर देखा जा सकता है यह आदेश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी महासमुंद द्वारा जारी किया गया है |

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।

Leave a Reply

Back to top button