छत्तीसगढ़

जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा जिले के समस्त बैंक शाखा प्रबंधकों की ली गई बैठक

बलौदाबाजार | 4 जुलाई 2025 को प्रातः 10:30 बजे  से पुलिस कार्यालय सभाकक्ष बलौदाबाजार में जिले में स्थित समस्त बैंक शाखा प्रबंधकों का बैठक लिया गया। बैठक का मुख्य मुद्दा अपराधों की रोकथाम एवं साइबर क्राइम से जुड़े हुए आवश्यक मुद्दे रहे

। इस दौरान पुलिस-बैंक प्रबंधन के मध्य आपसी समन्वय एवं बैंक में जानकारी आदि प्राप्त करने में आ रही तकनीकी एवं व्यावहारिक दिक्कतों को दूर करने हेतु यह समन्वय बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक  भावना गुप्ता द्वारा कहा गया कि किसी भी साइबर क्राइम की रोकथाम एवं साइबर अपराधी को पकड़ने में बैंक प्रबंधन का महत्वपूर्ण स्थान होता है।

साइबर क्राइम में किसी प्रकार की जानकारी मिलने में बैंक से जितना अधिक विलंब होगा उतना ही अपराधी के फरार होने की संभावना बढ़ जाती है, इसलिए पुलिस द्वारा साइबर क्राइम से संबंधित मांगी जाने वाली जानकारी अविलंब प्रदान करें।

इसके साथ ही किसी भी व्यक्ति का अकाउंट खोलते समय पूरी सावधानी बरते। आवेदक का संपूर्ण कागजात प्राप्त करें, उसकी प्रारंभिक जांच एवं सामान्य पूछताछ कर पूरी तरीके से संतुष्ट होने के उपरांत ही उसका अकाउंट ओपन करें।  भावना गुप्ता द्वारा होल्ड राशि प्रकरणों पर ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा गया कि अभी जिले में कुल 144 होल्ड राशि के प्रकरण है, जिनमें  न्यायालय का आदेश होने के उपरांत भी होल्ड राशि पर कार्यवाही नहीं की जा रही है।

यह एक प्रकार से माननीय न्यायालय के आदेश की अवहेलना है, इसलिए होल्ड राशि प्रकरणों पर प्राथमिकता के तहत कार्यवाही किया जाए। बैठक में बैंक सुरक्षा हेतु सुरक्षा गार्ड, सीसीटीवी कैमरा आदि की सतत् मॉनिटरिंग करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बैंक में सीसीटीवी कैमरा सभी आवश्यक स्थान में एवं उच्च क्वालिटी, वीडियो/ऑडियो एवं नाइट विजन कैमरा बैंक सुरक्षा हेतु लगाया जाए।

बैठक में चॉइस सेंटर संचालकों की भी सतत् मानिटरिंग करने हेतु निर्देशित किया गया। कई अवसरों पर म्यूल अकाउंट ओपन होने एवं उसके संचालन में चॉइस सेंटर संचालकों की भी भूमिका सामने आ रही है, इसलिए चॉइस सेंटर संचालकों की भी सतत् चेकिंग किया जाना अत्यंत आवश्यक है।

बैठक के अंत में पुलिस अधीक्षक ने समस्त बैंक प्रबंधकों को बैंक में आने वाले ग्राहकों एवं आमजनों की सुविधा के लिए पर्याप्त यातायात एवं पार्किंग की व्यवस्था की सुनिश्चित करने हेतु हिदायत दिया गया। इस दौरान बैठक में जिले के समस्त राष्ट्रीयकृत बैंक, ग्रामीण सहकारी बैंक आदि के 50 की संख्या में बैंक प्रबंधक एवं बैंक अधिकारी शामिल हुए।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button