एकता राइस मिल से 372.34 क्विंटल धान जब्त, सुशासन तिहार में खाद्य विभाग की कार्रवाई

बलौदाबाजार। सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त शिकायतों के निराकरण की प्रक्रिया में खाद्य विभाग ने सख्त कार्रवाई करते हुए एकता राइस मिल, ग्राम खिलोरा की जांच में 372.34 क्विंटल अतिरिक्त समर्थन मूल्य का धान पाए जाने पर उसे जब्त कर लिया है। जब्त किए गए धान का समर्थन मूल्य ₹8,65,382 आँका गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विकासखंड सिमगा के ग्राम खिलोरा में संचालित एकता एग्रो राइस मिल के संचालन को लेकर सुशासन तिहार के दौरान खाद्य विभाग को शिकायत प्राप्त हुई थी। इस पर खाद्य निरीक्षक द्वारा जांच की गई। जांच में यह पाया गया कि मिल ने ग्राम पंचायत से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त किया है और संचालन हेतु खाद्य विभाग के सभी आवश्यक दस्तावेज भी उपलब्ध हैं।
भौतिक सत्यापन में हुआ धान का भंडाफोड़
जांच अधिकारियों द्वारा मिल में संग्रहित धान और चावल का भौतिक सत्यापन किया गया। मिल द्वारा अब तक 31805.48 क्विंटल धान का उठाव किया गया था, जिसमें से 6653.66 क्विंटल चावल को नान एवं एफसीआई में जमा किया गया। जांच के समय मिल परिसर में 394 क्विंटल चावल और 21803.18 क्विंटल धान पाया गया।
इस प्रकार, भौतिक सत्यापन में 372.34 क्विंटल धान अधिक पाया गया। जब जांच टीम ने इस अतिरिक्त धान के संबंध में मिल मालिक अनंत शर्मा से स्पष्टीकरण मांगा तो वह कोई तर्कसंगत उत्तर नहीं दे सके।
धान जब्त, सुपुर्दगी में सौंपा गया
प्रक्रिया के तहत अधिक पाए गए धान को जब्त कर लिया गया है और आगामी आदेश तक उसे मिल मालिक की सुपुर्दगी में सौंपा गया है।
खाद्य विभाग की इस कार्रवाई को सुशासन तिहार के तहत पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में एक ठोस कदम माना जा रहा है।