छत्तीसगढ़

अवैध रेत परिवहन पर जिला प्रशासन सख्त, बिलासपुर में 5 ट्रैक्टर जब्त

बिलासपुर। बारिश के मौसम में अवैध रूप से रेत के भंडारण और परिवहन पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। कलेक्टर के निर्देश पर खनिज विभाग की टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 ट्रैक्टर और करीब 700 घनमीटर रेत जब्त की है।

खनिज विभाग की टीम ने रतनपुर, जोगीपुर, कोटा, बेलगहना, सोनपुरी, नगोई और खोगसरा आमागोहन क्षेत्र में औचक निरीक्षण अभियान चलाया। इस दौरान अवैध रूप से रेत का परिवहन और संग्रहण करते पाए जाने पर संबंधित वाहनों और रेत पर कार्रवाई की गई।

खनिज विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मानसून के दौरान नदियों से रेत खनन पर प्रतिबंध है, बावजूद इसके कुछ क्षेत्रों में अवैध रेत उत्खनन और भंडारण की शिकायतें मिल रही थीं। कलेक्टर के सख्त निर्देश के बाद टीम ने इन क्षेत्रों में लगातार निगरानी बढ़ा दी है।

जब्त किए गए वाहनों और रेत के संबंध में खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन, परिवहन और भंडारण पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

जिला प्रशासन ने आमजन से भी अपील की है कि वे अवैध रेत उत्खनन या परिवहन की जानकारी प्रशासन को दें, ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button