देश

कार की ठोकर से घायल हुई 7 साल की बच्ची को लेकर फरार हुए युवक, अपहरण की आशंका – पुलिस जांच में जुटी

जांजगीर-चांपा। जिले के बलौदा थाना क्षेत्र में एक 7 वर्षीय बच्ची के रहस्यमय तरीके से लापता होने का मामला सामने आया है, जिसने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। बछौद गांव में गुरुवार शाम शिवांगी पटेल नामक बच्ची अपने ननिहाल में सहेलियों के साथ खेल रही थी, तभी एक अज्ञात कार ने उसे टक्कर मार दी।

हादसे के बाद कार में सवार युवक घायल शिवांगी को यह कहकर उठाकर ले गए कि वे इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे हैं, लेकिन उन्होंने परिजनों को न तो इसकी सूचना दी और न ही उन्हें साथ ले गए।

परिजनों को जब इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने आसपास के अस्पतालों में बच्ची की तलाश शुरू की, लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी शिवांगी का कुछ पता नहीं चल पाया। इसके बाद परिजनों ने बलौदा थाने में अपहरण की आशंका जताते हुए मामला दर्ज कराया है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और संभावित स्थानों पर बच्ची की तलाश की जा रही है। वहीं, अज्ञात वाहन और उसमें सवार लोगों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button