छत्तीसगढ़
सुरक्षाबलों और नक्सलियों की मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर, जवानों की कार्रवाई जारी

बीजापुर। बीजापुर में गुरुवार सुबह से जवानों और नक्सलियों के बीच जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है। यह मुठभेड़ बासागुड़ा थाना और गंगालूर थाना की सीमा पर हुई, जहाँ दोनों तरफ से रुक-रुककर गोलीबारी जारी रही।
बीजापुर एडिशनल एसपी चंद्रकांत गवर्ना ने इस बात की पुष्टि की। जवानों ने मौके से मारे गए नक्सलियों के शव और 303 रायफल बरामद की है। मुठभेड़ के दौरान इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।
सुरक्षाबल अब भी इलाके में पैनी निगरानी बनाए हुए हैं और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए सतर्कता बरत रहे हैं।





