बीजापुर-तेलंगाना बॉर्डर पर नक्सल विरोधी ऑपरेशन सातवें दिन भी जारी, टॉप नक्सलियों के छिपे होने की आशंका

बीजापुर। छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर सुरक्षाबलों द्वारा नक्सलियों के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान सातवें दिन भी पूरी ताकत से जारी है। बीजापुर-तेलंगाना सीमा के विभिन्न इलाकों से लगातार फायरिंग और ब्लास्टिंग की खबरें आ रही हैं, जिससे इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।
सूत्रों के मुताबिक, पेरमपल्ली और सेमलडोडी के पहाड़ी इलाकों में आज सुबह से ही रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है। वहीं कर्रेगुट्टा और दुर्गम राज गुट्टा की पहाड़ियों पर सुरक्षाबलों ने मजबूत मोर्चा संभाल लिया है। जानकारी है कि इन दुर्गम क्षेत्रों में नक्सली कमांडर हिडमा, देवा और दामोदर जैसे वांछित टॉप नक्सलियों के छिपे होने की आशंका है।
इनपुट मिलते ही सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर सघन सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। फिलहाल दोनों ओर से गोलीबारी की खबरें आ रही हैं। सुरक्षाबल पूरी सतर्कता के साथ मोर्चा संभाले हुए हैं और वरिष्ठ अधिकारी किसी भी संभावित बड़े मुठभेड़ को ध्यान में रखते हुए ऑपरेशन को सुनियोजित तरीके से आगे बढ़ा रहे हैं।
प्रशासन ने फिलहाल स्थानीय नागरिकों से भी सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत देने की अपील की है। स्थिति पर लगातार उच्च स्तर पर निगरानी रखी जा रही है।