छत्तीसगढ़बलौदाबाजार

सीएससी संचालक हेतु आवेदन 1 अक्टूबर तक

बलौदाबाजार | आधार पंजीयन का कार्य इन हाउस मॉडल अंतर्गत शासकीय भवनों में संचालन हेतु इच्छुक आधार ऑपरेटर, लोक सेवा केन्द्र ऑपरेटर,सी.एस.सी संचालक हेतु आवेदन 1 अक्टूबर 2025 तक आमंत्रित किया गया है। इच्छुक संचालक शर्तों के अनुसार  निर्धारित प्रारूप एवं समय-सीमा में कक्ष क्र. 78, प्रथम तल, ई-गवर्नेस कार्यालय बलौदाबाजार में  आवेदन जमा कर सकते हैँ।

इच्छुक आधार ऑपरेटर,लोक सेवा केन्द्र ऑपरेटर,सी.एस.सी संचालक संयुक्त जिला कार्यालय कलेक्टोरेट,जिला पंचायत,अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सिमगा एवं पलारी,नगर पंचायत कार्यालय पलारी एवं टुण्डरा,तहसील कार्यालय बलौदाबाजार, पलारी, सोनाखान, सुहेला हेतु आवेदन कर सकते हैँ। आवेदन से सम्बधित विस्तृत जानकारी के लिए जिले की वेबसाईटwww.balodabazar.gov.inका अवलोकन किया जा सकता है।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button