बलौदाबाजार

सेवा पखवाड़ा 2025 : मिडिल स्कूल अर्जुनी में निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

बलौदाबाजार | सेवा पखवाड़ा 2025 के अवसर पर गुरुवार को वनमण्डलाधिकारी गणवीर धम्मशील के मार्गदर्शन में शासकीय माध्यमिक विद्यालय अर्जुनी में पर्यावरण संरक्षण विषय पर निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उनमें संरक्षण की भावना विकसित करना रहा।

प्रतियोगिता में विद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी सृजनात्मकता के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने हेतु विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

धमनी में स्वच्छता अभियान-धमनी ग्राम को ईको-पर्यटन ग्राम के रूप में विकसित करने के प्रयासों के अंतर्गत स्थानीय समुदाय और वन विभाग द्वारा सेवा पर्व के अवसर पर स्वच्छता अभियान संचालित किया गया। अभियान के अंतर्गत शिवालय एवं आसपास के क्षेत्र की साफ-सफाई की गई तथा जंगल में बिखरे अपशिष्ट सामग्रियों को एकत्र कर निपटान किया गया।

इस अवसर पर आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि क्षेत्र को स्वच्छ और आकर्षक बनाए रखने हेतु नियमित सफाई, चेतावनी पोस्टर और आगंतुकों को जागरूक करने की पहल की जाएगी। इस अवसर पर वन परिक्षेत्र अधिकारी वसंत खांडेकर, प्रशिक्षु रेंजर सिमरन साहू,  रूपेश्वरी दीवान,  मीनाक्षी साहू एवं डब्बू साहू सरपंच, वन प्रबंधन समिति के सदस्य, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button