रायपुर

उरला इंडस्ट्रियल एरिया के पास 6 गायों की मौत, औद्योगिक कचरे से मौत की आशंका; ग्रामीणों और पशु प्रेमियों में आक्रोश

रायपुर | राजधानी रायपुर के उरला इंडस्ट्रियल एरिया से लगे ग्राम कन्हैरा में आज सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब श्मशान घाट के पास 6 गायों के मृत शरीर देखे गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।

स्थानीय लोगों और पशु प्रेमियों का कहना है कि यह घटना वहां फेंके गए औद्योगिक अपशिष्ट के कारण हुई है, जिसे खा लेने से इन गायों की मौत हो गई। मामले की जांच जारी है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट हो पाएगा।

 स्थानीय लोगों का गुस्सा, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

गायों की संदिग्ध मौत से ग्रामीणों और गौ-सेवकों में भारी नाराज़गी है। उनका कहना है कि अगर इलाके में गौठान चालू होते और उचित चारा-पानी की व्यवस्था होती, तो ये हादसा टाला जा सकता था।

कांग्रेस का सरकार पर तीखा हमला

कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने सरकार को इस मौतों का जिम्मेदार ठहराते हुए कहा,

“राजधानी में अब तक 50 से अधिक गायों की मौत सरकार की लापरवाही के कारण हुई है। शासकीय गोदाम से निकले सड़े-गले खाद्य पदार्थ खुले में फेंक दिए गए, जिन्हें खा कर गायों की जान गई। गौठानों को चालू रखा जाता तो ये जानवर बचाए जा सकते थे।”

सरकारी पक्ष – मंत्री की सफाई और अपील

प्रदेश के मंत्री रामविचार नेताम ने घटना पर दुख जताया और कहा,

“गर्मियों में चारे और पानी की किल्लत से बेसहारा पशु इधर-उधर भटकते रहते हैं।”

उन्होंने पशुपालकों से अपील की कि वे अपने पशुओं की सुरक्षा और देखभाल सुनिश्चित करें। साथ ही मंत्री नेताम ने बताया कि “गौ अभयारण्य योजना” के तहत राज्य सरकार बेसहारा पशुओं को संरक्षण देने के लिए कदम उठा रही है।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button