CG: फर्जी लेटरपैड से कृषि मंत्री के खिलाफ पीएमओ में शिकायत, बीजेपी नेता ने दर्ज कराई FIR, दो आरोपी हिरासत में

रायपुर (छत्तीसगढ़)। राज्य के कृषि मंत्री रामविचार नेताम को बदनाम करने की साजिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है। महाराष्ट्र के एक हिंदू संगठन के फर्जी लेटरपैड और हस्ताक्षर के जरिए प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO), राष्ट्रपति भवन समेत देशभर की करीब 80 से 90 जगहों पर मंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायतें भेजी गईं।
जैसे ही यह मामला उजागर हुआ, भारतीय जनता पार्टी ने सख्त रुख अपनाते हुए 1 अगस्त को नेता राहुल हरितवाल ने रायपुर के राखी थाना में FIR दर्ज कराई। पुलिस ने शुरुआती जांच में दो से तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है।
हरितवाल ने महाराष्ट्र के आरएसएस प्रांत संघचालक सुनील घनवट से संपर्क कर मामले की जानकारी दी। घनवट ने खुद के नाम का दुरुपयोग बताते हुए पुणे पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस जांच में सामने आया है कि शिकायतें योजनाबद्ध तरीके से संवेदनशील संस्थानों में भेजी गई थीं ताकि राजनीतिक हलकों में सनसनी फैलाई जा सके। पुलिस तकनीकी साक्ष्यों और पोस्टल ट्रैकिंग के जरिए आरोपियों की पहचान कर रही है।
भाजपा ने इसे “राजनीतिक साजिश” करार देते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।





