काम के दौरान ठेका कर्मी की मौत, सीएसईबी प्लांट में मुआवजा को लेकर घंटों चला हंगामा

कोरबा। जिले के सीएसईबी प्लांट में काम कर रहे एक ठेका वेल्डर की ड्यूटी के दौरान दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान सूरज गोस्वामी (26 वर्ष), पिता काशीपुरी गोस्वामी, निवासी कटनी (मध्यप्रदेश) के रूप में हुई है। सूरज दर्री क्षेत्र में किराए के मकान में रहकर एम एस कंस्ट्रक्शन कंपनी के माध्यम से पिछले डेढ़ साल से सीएसईबी के कन्वेयर बेल्ट सेक्शन में कार्यरत था।
घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है। हादसे के बाद जब परिजनों को इसकी सूचना मिली तो वे मौके पर पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। परिजनों का कहना था कि कंपनी द्वारा सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई।
प्रशासन और परिजनों के बीच घंटों चली बातचीत
मौत की खबर मिलते ही जिला अस्पताल में परिजनों और प्रशासन के बीच तनाव का माहौल बन गया। परिजनों ने मृतक के लिए उचित मुआवजे और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध दर्ज कराया। कई घंटे तक चली बातचीत और हस्तक्षेप के बाद ठेकेदार ने मृतक के परिवार को 11 लाख रुपये मुआवजा देने पर सहमति जताई।
काम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
परिजनों के साथ ही स्थानीय लोगों ने सीएसईबी प्रबंधन और ठेका कंपनी पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि प्लांट में कार्यरत ठेका मजदूरों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं किए जाते हैं, जिससे आए दिन हादसे होते रहते हैं।
प्रशासन की पहल पर फिलहाल मामला शांत कराया गया है, लेकिन मृतक के परिजनों ने कंपनी और प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।





