छत्तीसगढ़

हीरोइन बनाने का झांसा: इंस्टाग्राम दोस्त बना दरिंदा, अश्लील वीडियो वायरल की धमकी

सूरजपुर। चांदनी थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया फ्रेंडशिप के नाम पर दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग और अश्लील वीडियो वायरल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बिहार के पटना निवासी आरोपी चिंतामणि (उम्र 35 वर्ष) को सूरजपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने इंस्टाग्राम के जरिये युवती को हीरोइन और सिंगर बनाने का झांसा देकर अपने जाल में फंसाया और उसका यौन शोषण कर अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने 1 जुलाई को चांदनी थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि वर्ष 2023 में उसकी इंस्टाग्राम के माध्यम से आरोपी चिंतामणि से जान-पहचान हुई थी। दोनों के बीच दोस्ती बढ़ी और आरोपी ने उसे फिल्म इंडस्ट्री में काम दिलाने का लालच देकर पटना बुला लिया। पटना पहुंचने पर आरोपी ने युवती का मोबाइल छीन लिया और किराए के मकान में उसके साथ दुष्कर्म किया। मानसिक व शारीरिक शोषण के बाद पीड़िता किसी तरह अपनी जान बचाकर घर लौट आई।

वापसी के बाद आरोपी ने पीड़िता को फोन कर पैसे की मांग की और रुपये नहीं देने पर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। डर के मारे युवती दोबारा पटना गई, जहां आरोपी ने फिर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील वीडियो और फोटो फर्जी आईडी के जरिए सोशल मीडिया में वायरल कर दी।

पीड़िता की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए सूरजपुर पुलिस की टीम ने बिहार के पटना में दबिश देकर आरोपी चिंतामणि को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया। उसकी निशानदेही पर वीडियो बनाने व वायरल करने में प्रयुक्त 1 लैपटॉप और 2 मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी जयनगर रूपेश कुंतल, प्रधान आरक्षक इशित बेहरा, प्रधान आरक्षक दीपक दुबे, सुशील तिवारी एवं आरक्षक विकास मिश्रा की अहम भूमिका रही। पुलिस आरोपी के अन्य आपराधिक गतिविधियों की भी जांच कर रही है।

सूरजपुर पुलिस अधीक्षक ने लोगों से सोशल मीडिया के माध्यम से की जाने वाली मित्रता में सतर्कता बरतने की अपील की है।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button