बैंकिंग धोखाधड़ी का भयावह अंजाम: ठगी के सदमे में व्यक्ति की मौत

डोंगरगढ़। एक्सिस बैंक डोंगरगढ़ शाखा में करोड़ों रुपए के घोटाले का मामला सामने आया है। बीते तीन वर्षों में बैंक कर्मचारियों द्वारा सैकड़ों ग्राहकों की गाढ़ी कमाई हड़प ली गई। इसी कड़ी में सोमवार रात टिकरापारा निवासी मटेरियल सप्लायर शेख अयूब खान (55) की ठगी के तनाव में हार्टअटैक से मौत हो गई। अयूब खान ने बैंक में करीब 10 लाख रुपये जमा किए थे,
जो फ्रॉड में डूब गए। परिजनों के मुताबिक वे लगातार बैंक प्रबंधन से शिकायत कर रहे थे, मगर जांच का हवाला देकर टाल दिया गया। अयूब खान उन 43 ग्राहकों में शामिल थे, जिनके 2.5 करोड़ की ठगी की पुष्टि हो चुकी है, हालांकि घोटाला 10 करोड़ से ज्यादा का बताया जा रहा है।
ठगी के शिकार अधिकतर बुजुर्ग, व्यापारी व पेंशनधारी हैं, जो चुप्पी साधे हैं। पुलिस में शिकायत दर्ज हो चुकी है, मगर बैंक प्रबंधन मामले को दबाने में जुटा है।