छत्तीसगढ़

उप मुख्यमंत्री साव का आश्वासन, जीएसटी भुगतान और अन्य मुद्दों पर होगा समाधान

रायपुर। बिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (बीएआई) की दो दिवसीय बैठक के दूसरे दिन रविवार को उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने बिल्डरों को बड़ी राहत का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि राज्य से होने वाले कार्यों में GST का भुगतान अलग से किया जाएगा। साथ ही बिल्डरों और ठेकेदारों की अन्य समस्याओं का भी शीघ्र समाधान किया जाएगा। साव ने विशेष रूप से पीडब्ल्यूडी विभाग से जुड़े मुख्य अभियंता स्तर की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने का आश्वासन दिया।

बैठक में शामिल मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि बिल्डर और ठेकेदार बस्तर जैसे संवेदनशील इलाकों में भी सड़कों का निर्माण कर रहे हैं और यहां विकास की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है।

इस मौके पर बीएआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह कम्बोह, छत्तीसगढ़ इकाई के चेयरमैन रुपेश सिंघल, पूर्व चेयरमैन कंवलजीत सिंह ओबेरॉय, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के सी राव, आयोजन समिति के चेयरमैन आलोक शिवहरे, वेस्ट जोन सचिव दिलीप सिंह कुशवाहा, सेंटर चेयरमैन सुशील अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।

बैठक में MSME क्षेत्र की चुनौतियों और EPF भुगतान में विभिन्न राज्यों में हो रही देरी पर भी चर्चा हुई। एसोसिएशन ने शासन से इन समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु विशेष नीति बनाने की मांग रखी।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button