छत्तीसगढ़

मौसम विभाग की चेतावनी: उत्तर छत्तीसगढ़ में भारी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है। राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में लगातार हो रही बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया है। शनिवार को दिनभर हुई वर्षा से तापमान 24 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया, जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक लगातार बारिश की संभावना जताई है।

उत्तर छत्तीसगढ़ के जिलों में भारी वर्षा और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं, वहीं प्रदेश के अन्य हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा होती रहेगी।

बारिश की वजह
पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय क्षेत्र पर बना निम्न दबाव का क्षेत्र 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक सक्रिय है, जो धीरे-धीरे झारखंड की ओर बढ़ रहा है। साथ ही, मानसून द्रोणिका गंगानगर से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है। 25 अगस्त को ओडिशा-पश्चिम बंगाल तट पर एक नया लो-प्रेशर बनने की संभावना भी है। इन प्रणालियों के सक्रिय रहने से छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश का दौर जारी रहेगा।

रायपुर का मौसम
राजधानी रायपुर में रविवार और सोमवार को आसमान बादलों से ढका रहेगा। हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ इलाकों में गरज-चमक की संभावना है। तापमान 24 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

  • पिछले 24 घंटे में बारिश के आंकड़े
  • पुसौर – 9 सेमी
  • रायगढ़ – 8 सेमी
  • मरीं बंगला देवरी, रतनपुर – 7 सेमी
  • चांपा, नया बाराद्वार, तखतपुर, बलौदा, मालखरौदा – 6 सेमी
  • बालोद, सरिया, सक्ती, डोंगरगांव – 5 सेमी
  • अंबिकापुर, चिरमिरी, अर्जुन्दा, बरपाली – 4 सेमी
  • प्रदेश में सबसे अधिक तापमान8°C जगदलपुरमें और सबसे कम 18°C दुर्ग में दर्ज किया गया।

मौसम विभाग की चेतावनी
अगले 24 घंटों में प्रदेश के कई हिस्सों में Thunderstorm with Lightning की संभावना है। कुछ जिलों में Heavy Rainfall Alert जारी किया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों और किसानों को बिजली गिरने से बचाव की सलाह दी गई है।

खेती पर असर
लगातार हो रही बारिश से धान की फसल को फायदा मिलेगा, लेकिन पानी भरने से नुकसान का खतरा भी है। निचली बस्तियों में जलभराव और ग्रामीण इलाकों में वज्रपात की संभावना को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई है।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button