छत्तीसगढ़

शिशुपाल पर्वत पर मिली महिला की लाश का खुलासा: हादसा नहीं, पति ने ही दिया था मौत को धक्का

महासमुंद: शिशुपाल पर्वत वाटरफॉल पर पिछले महीने मिली सड़ी-गली महिला की लाश के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया कि यह कोई हादसा नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या थी और आरोपी कोई और नहीं बल्कि मृतका का पति ही निकला।

घटना 22 मार्च की है जब बलौदा थाना क्षेत्र के शिशुपाल पर्वत पर अमलीपदर निवासी सुरेश कुमार को एक युवती की लाश दिखी। पुलिस को सूचना मिलने पर शव को बरामद कर रायपुर मेकाहारा अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। शुरूआती जांच में मौत का कारण फिसलने से गिरना माना गया, लेकिन पुलिस को मामला संदिग्ध लगा।

25 मार्च को चतुर्भुज मानिकपुरी ने शव की पहचान अपनी बेटी खीरबाई मानिकपुरी, निवासी बानीपाली के रूप में की। इसके बाद जांच ने रफ्तार पकड़ी। पुलिस को पता चला कि खीरबाई की शादी चार साल पहले जलपुर निवासी भोजराज मानिकपुरी से हुई थी, लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के बीच लगातार झगड़े शुरू हो गए थे। परेशान होकर खीरबाई ने पति का घर छोड़ दिया था और सरायपाली में किराये के मकान में रहकर काम कर रही थी।

6 मार्च को खीरबाई ने घर वालों को बताया कि वह अपने पति से मिलने जा रही है और अब साथ रहने को तैयार है। लेकिन इसके बाद वह वापस नहीं लौटी। पुलिस ने कॉल डिटेल और लोकेशन के आधार पर पति भोजराज पर शक गहराया। दोनों की आखिरी कॉल एक-दूसरे से हुई थी और दोनों की अंतिम लोकेशन शिशुपाल पर्वत पाई गई।

पूछताछ में आरोपी भोजराज मानिकपुरी ने स्वीकार किया कि शिशुपाल पर्वत पर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद गुस्से में आकर उसने खीरबाई को धक्का दे दिया। खीरबाई की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा BNS 238 और 103 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है। इस घटना ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button