नशे में युवक ने समोसे वाले पर डाला खौलता तेल,

भिलाई | भिलाई शहर में ठेला लगाकर मेहनत-मजदूरी करने वालों पर दबंगई की दिल दहला देने वाले मामले सामने आए हैं। यहाँ घटनाएं मंगलवार, 22 अप्रैल की देर शाम की हैं, जिन्होंने स्थानीय नागरिकों को झकझोर कर रख दिया है।
कैंप क्षेत्र के बैकुंठधाम मंदिर के पास हुई, जहां 20 वर्षीय प्रकाश प्रजापति अपने भाई दीपक के साथ पिछले 6 महीने से समोसे का ठेला लगाता है। घटना के दिन मोहल्ले का रहने वाला इमरान खान उर्फ बल्ले, नशे की हालत में समोसा लेने आया।
इमरान ने समोसा मांगा, लेकिन प्रकाश ने थोड़ी देर इंतजार करने को कहा। इस पर इमरान भड़क गया और गाली-गलौज शुरू कर दी। प्रकाश ने डर के कारण दूसरे ग्राहक को समोसा दे दिया। जब प्रकाश ने इमरान से 20 रुपए मांगे, तो इमरान ने गुस्से में आकर कहा, “तू मुझे जानता नहीं है”, और गालियां देने लगा।
प्रकाश ने शांतिपूर्वक कहा कि “अगर नहीं देना है तो मत दो, लेकिन गाली मत दो।” इस पर बौखलाए इमरान ने ठेले पर चढ़ी खौलते तेल की कढ़ाही उठाकर सीधे प्रकाश पर फेंक दी। प्रकाश का चेहरा और हाथ बुरी तरह झुलस गए। बचाने आए उसके भाई दीपक के भी दोनों हाथ झुलस गए।
इलाज जारी, हालत गंभीर
घटना के बाद लोगों ने तुरंत दोनों भाइयों को पास के अस्पताल में पहुंचाया। वहां से दीपक को निजी अस्पताल और प्रकाश को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल, सुपेला ले जाया गया। रात में हालत बिगड़ने पर प्रकाश को सेक्टर 9 अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।