बलौदाबाजार

हर घर तिरंगा- हर घर स्वच्छता अभियान के तहत बगबुड़ा में किया गया सामूहिक श्रमदान

बलौदाबाजार | हर घर तिरंगा- हर घर स्वच्छता,स्वतंत्रता का उत्सव स्वच्छता के संग अभियान के अंतर्गत शुक्रवार क़ो ग्राम पंचायत बगबुड़ा में सामूहिक श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों, ग्रामवासियों,एवं स्वच्छता दल के सदस्यों ने मिलकर सार्वजनिक स्थानों की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया।

कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को स्वच्छता बनाए रखने, प्लास्टिक के उपयोग में कमी लाने एवं जल संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। सभी ने ग्राम को स्वच्छ और सुंदर बनाने में हर संभव योगदान देने संकल्प लिया।

गौरतलब है कि केन्द्रीय पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय और संस्कृति मंत्रालय के संयुक्त सहयोग से चलने वाले इस अभियान की परिकल्पना सामूहिक उत्सव और नागरिक एकता की भावना पर आधारित है जिसमें स्वतंत्रता के सार को स्वच्छता और सुजलता के संकल्प के साथ जोड़ा गया है।

इस अभियान में स्वच्छ भारत मिशन और जल-जीवन मिशन के अंतर्गत गांवों, ग्राम पंचायतों में विविध गतिविधियाँ होंगी जिनमें स्वच्छ सुजल गांव प्रतिज्ञाएं, सामुदायिक सफाई अभियान, परिसंपत्तियों की सफाई, जागरूकता गतिविधियां शामिल है।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रतिनिधि, स्वच्छाग्राही समूह के सदस्य, विकासखंड समन्वयक एवं संकुल समन्वयक सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button