देश

पहलगाम हमले पर ओवैसी के बयान पर बोले नकवी : पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट, मुल्क से बड़ा कोई मजहब नहीं

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद देशभर में आक्रोश का माहौल है। इस बीच एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए उसकी तुलना आतंकी संगठन ‘आईएस’ से कर दी। ओवैसी के इस बयान पर भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आज पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एक सुर में खड़ा है।

सोमवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में नकवी ने कहा, “आज पूरा देश एक सुर में बोल रहा है कि आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। देश में रहने वाला हर नागरिक, चाहे वह किसी भी धर्म, समुदाय, क्षेत्र या राजनीतिक दल से जुड़ा हो, इस लड़ाई में एकजुट है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नारा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ आज सही मायने में देश की भावना को दर्शाता है।”

पहलगाम में हमले को लेकर कांग्रेस द्वारा खुफिया विभाग की विफलता का आरोप लगाने पर नकवी ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “मुल्क की हिफाजत से बड़ी कोई इबादत नहीं, मुल्क से बड़ा कोई मजहब नहीं और देश से बड़ा कोई देवता नहीं है। आज पूरा देश आतंकी अखाड़ों को तबाह करने के पक्ष में खड़ा है।”

संसद का विशेष सत्र बुलाने की विपक्ष की मांग पर नकवी ने कहा कि ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर राजनीति से बचना चाहिए। उन्होंने कहा, “सरकार पूरी तैयारी के साथ आतंकवाद और उसके सरपरस्तों के खिलाफ सही दिशा में आगे बढ़ रही है। कुछ लोगों को इस लड़ाई की गंभीरता को समझना चाहिए।”

भारत में पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर बैन के फैसले का समर्थन करते हुए नकवी ने कहा कि “देश विरोधी प्रोपगेंडा फैलाने वालों पर प्रतिबंध लगाना पूरी तरह से देशहित में है।”

फिलहाल, देशभर में आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता और कड़े कदम उठाने की मांग तेज हो गई है।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button