दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार की टक्कर से एक युवक की मौत, दो गंभीर घायल

बालोद | जिले के डौंडी थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा ग्राम खैरवाही के पास उस वक्त हुआ, जब तीन दोस्त बाइक से अपने गांव लौट रहे थे और विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
मृतक की पहचान ग्राम आडेझर निवासी भूपेश कुमार कोमरे (19 वर्ष) के रूप में हुई है। हादसे में गंभीर रूप से घायल समीर कोमरे (18 वर्ष), पिता सुरेश कोमरे, एवं नेमीचंद लोहार (19 वर्ष), पिता जागेश्वर लोहार, को 108 एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डौंडी लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की स्थिति को गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीनों युवक पावर एक्सएल बाइक से डौंडी से अपने गांव लौट रहे थे, तभी ग्राम खैरवाही के पास अचानक सामने से आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि भूपेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही डौंडी पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने कार चालक की तलाश शुरू कर दी है, जो बताया जा रहा है कि हादसे में सुरक्षित है।
इस हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।