रायपुर पुलिस में घोटाला : जुए से जब्त 12 लाख रुपये गबन, 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड, थाना प्रभारी लाइन अटैच

रायपुर। पुलिस विभाग की ईमानदारी पर एक बार फिर सवाल उठ खड़े हुए हैं। राजधानी रायपुर में जुए से बरामद 12 लाख रुपये की रकम पुलिसकर्मियों द्वारा गबन करने का मामला सामने आया है। मामले में संलिप्त 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है, जबकि थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, गश्त पर निकली थाना स्टाफ की टीम ने जुआ खेलकर लौट रहे जुआरी से 12 लाख रुपये बरामद किए थे। नियमानुसार, इस रकम को पंचनामा तैयार कर थाने में जमा कराना था, लेकिन हवलदार रमेश राठौर, आरक्षक हेमंत राठौर और आरक्षक निराला ने गबन की नीयत से रकम थाने में जमा न कर आपस में बांट ली।
इस अनियमितता की भनक लगते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) लाल उमेद सिंह ने सख्त एक्शन लेते हुए तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया, वहीं थाना प्रभारी यमन देवांगन को लाइन अटैच कर दिया गया।
एसएसपी के इस कड़े रुख के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। विभागीय सूत्रों का कहना है कि मामले की विभागीय जांच तेज कर दी गई है और दोषियों के खिलाफ आगे की सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना ने पुलिस विभाग की साख पर गहरा सवाल खड़ा कर दिया है।