शासकीय महाविद्यालय लवन के विद्यार्थियों ने किया कलेक्ट्रेट का शैक्षणिक भ्रमण, जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली से हुए रूबरू

बलौदाबाजार । शासकीय महाविद्यालय लवन के छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को संयुक्त जिला कार्यालय बलौदाबाजार का शैक्षणिक भ्रमण कर जिला प्रशासन के कार्य प्रणाली से रूबरू हुए।
इस अवसर पर कलेक्टर दीपक सोनी से छात्रों की विशेष मुलाकात हुई, जहां उन्होंने विद्यार्थियों को कैरियर गाइडेंस के तहत कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान की।
छात्र-छात्राओं ने भ्रमण के दौरान जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीण स्तर तक शासन की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की प्रक्रिया को नजदीक से देखा और समझा। यह अनुभव विद्यार्थियों के लिए बेहद प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक साबित होगा।
कलेक्टर ने सभी विद्यार्थियों को नवप्रेरणा निःशुल्क कोचिंग से ऑनलाइन माध्यम से जुड़कर अध्ययन करने की सलाह दी और सभी विद्यार्थियों को निरंतर अध्ययन हेतु प्रोत्साहित किया।
इस शैक्षणिक भ्रमण ने विद्यार्थियों को प्रशासनिक कार्यप्रणाली की जानकारी देने के साथ-साथ उनके कैरियर निर्माण में मार्गदर्शन प्रदान किया। सभी छात्र -छात्राओं ने संपर्क केंद्र, एनआईसी कक्ष सहित सभी प्रमुख विभागों का भ्रमण किया।
जिला जनसंपर्क कार्यालय के भ्रमण के दौरान सभी छात्र छात्राओं को जनसंपर्क विभाग के कार्य से अवगत कराते हुए विभाग की मासिक पत्रिका जनमन का वितरण किया गया। इस दौरान लवन महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक अजय मिश्रा उपस्थित रहे।