दो नाबालिग बच्चों का सुराग नहीं, पुलिस और परिजनों की रात भर तलाश

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां बिल्हा थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक-9 में दो नाबालिग बच्चियां संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गईं। दोनों बच्चियों की उम्र क्रमश: 9 और 11 वर्ष बताई जा रही है। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है और परिजनों सहित पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 9 साल की छोटी बालिका चौथी कक्षा के बाद से पढ़ाई छोड़ चुकी है। सोमवार की सुबह वह अपने छोटे भाई को स्कूल छोड़ने के लिए निकली थी। इस दौरान उसके साथ उसके ही परिवार की 11 वर्षीय बड़ी बहन भी थी। लेकिन दोनों बच्चियां शाम तक घर वापस नहीं लौटीं। परिजनों ने उन्हें आसपास के क्षेत्रों में तलाश किया और पड़ोसियों से भी पूछताछ की, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला।
रात होते-होते परिजनों की चिंता बढ़ गई और उन्होंने तत्काल बिल्हा थाना पहुंचकर बच्चियों की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने गंभीरता से मामले को लेते हुए अपहरण का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस बच्चियों की तस्वीरों को आसपास के क्षेत्रों में वितरित कर रही है और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है, ताकि कोई सुराग हाथ लग सके।
परिवार खेती-किसानी कर अपना गुजारा करता है। एक ही परिवार की दो बेटियों के अचानक गायब हो जाने से परिजन बुरी तरह घबराए हुए हैं। वहीं, वार्ड में भी अनहोनी की आशंका के चलते भय का माहौल व्याप्त है।
बिल्हा पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को इन बच्चियों के बारे में कोई भी जानकारी मिले तो तत्काल पुलिस को सूचित करें, ताकि उन्हें सकुशल वापस लाया जा सके।





