क्षेत्र के विकास के लिए कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी-कैबिनेट मंत्री श्री वर्मा

बलौदाबाजार | कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा ने मंगलवार क़ो कृषि उपज मंडी बलौदाबाज़ार क्षेत्र के 6 धान उपार्जन केंद्रों में शेडयुक्त चबूतरा निर्माण कार्य का शिलान्यास एवं भूमिपूजन किया। प्राथमिक कृषि सहकारी समिति देवरी, सलोनी, करमदा, रसेड़ा, भरसेला और लटुआ के धान उपार्जन केंद्रों में शेडयुक्त चबूतरा निर्माण किया जाएगा।
प्रत्येक चबूतरे की निर्माण लागत 21.80 लाख रुपये है। उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए लगभग 2 करोड़ के नवीन कार्यो की स्वीकृति भी दी जिसके तहत सोनपुरी, बोईरडीह, बेमेतरा, धंवई, भाठागांव, सलोनी, देवरी,शुक्लाभांठा में प्रत्येक में चेक डेम निर्माण हेतु 20-20 लाख रुपये और बुड़गहन में 20 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण शामिल है।
इस अवसर पर मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि बहुत जल्द इन विकास कार्यों का निर्माण प्रारंभ किया जाएगा। क्षेत्र के विकास के लिए कोई कमी रहने नहीं दी जाएगी।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश में चहूँमुखी विकास हो रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेश के हर तबके के विकास के लिए कृत संकल्पित होकर कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि विकास के लिए पूरा प्रयास होगा ताकि हमारे क्षेत्र का निरंतर विकास होता रहे।इस अवसर पर ग्रामीणों ने सुंदर पारंपरिक नृत्य संगीत के साथ अतिथियों का भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम क़ो जिला पंचायत अध्यक्ष आकांक्षा जायसवाल,नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष सुलोचना यादव, जिला अध्यक्ष आनंद यादव सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।