कलेक्टर कार्यालय को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी, प्रशासन में मचा हड़कंप

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब कलेक्टर कार्यालय को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ। इस मेल में बुधवार दोपहर ढाई बजे तक का समय दिया गया है, जिससे प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह मेल कश्मीर से भेजा गया है, जिसमें तमिलनाडु का भी उल्लेख किया गया है। मेल प्राप्त होते ही कवर्धा प्रशासन, पुलिस, और खुफिया विभाग हरकत में आ गए हैं।
कलेक्टर कार्यालय को तत्काल सील कर दिया गया है, और बम डिस्पोजल स्क्वाड (BDS) की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। कार्यालय परिसर की सघन जांच की जा रही है। कार्यालय के हर कमरे और कोने की तलाशी बम खोजने वाली मशीनों की मदद से ली जा रही है।
प्रशासन ने कार्यालय परिसर में किसी भी कर्मचारी को अंदर प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी है। कवर्धा पुलिस, BDS टीम, और खुफिया एजेंसियों के साथ-साथ साइबर सेल भी ईमेल की स्रोत और प्रामाणिकता की जांच में जुटी हुई है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी सुरक्षा उपाय अपनाए जा रहे हैं। फिलहाल किसी संदिग्ध वस्तु की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सतर्कता के साथ जांच जारी है।