फैक्ट्री मजदूर की गला रेतकर हत्या, कमरे में ताला लगाकर भागा आरोपी – तीन दिन बाद बदबू से हुआ खुलासा

राजनांदगांव। जिले के टेड़ेसरा स्थित एक स्टील फैक्ट्री के लेबर क्वार्टर में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब बुधवार सुबह एक मजदूर की खून से लथपथ लाश उसके कमरे में मिली। मृतक की बेरहमी से धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई थी और वारदात के बाद कमरे को बाहर से ताला लगाकर आरोपी फरार हो गया था। घटना का खुलासा तब हुआ, जब तीन दिन बाद कमरे से तेज दुर्गंध आने लगी।
मृतक की पहचान 28 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश का रहने वाला था और पिछले तीन सालों से टेड़ेसरा स्थित पीएस स्टील फैक्ट्री में मजदूरी कर रहा था। वह फैक्ट्री परिसर में बने लेबर क्वार्टर के एक कमरे में अकेला रह रहा था।
बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र तीन दिन से फैक्ट्री नहीं गया था, और उसके कमरे के बाहर ताला लगा देख मजदूरों को लगा वह छुट्टी लेकर गांव चला गया होगा। लेकिन बुधवार सुबह कमरे से उठ रही बदबू ने संदेह को जन्म दिया। मजदूरों ने जब ताला तोड़कर अंदर झांका तो धर्मेंद्र की खून से सनी लाश देखकर उनके होश उड़ गए।
सूचना मिलते ही सोमनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में हत्या को सुनियोजित साजिश बताया जा रहा है। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है और पुलिस अज्ञात आरोपी की तलाश में जुट गई है।