दुर्ग

दुर्ग में शराब तस्करी का पर्दाफाश: लाल-नीली बत्ती लगी SUV से 87 हजार की अवैध शराब जब्त, आरोपी फरार

दुर्ग। धमधा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब तस्करी के नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। आरोपी लग्जरी एसयूवी गाड़ी में पुलिस की लाल-नीली बत्ती लगाकर शराब की तस्करी कर रहा था, लेकिन पुलिस के सतर्क गश्त के चलते वह रंगेहाथ पकड़ा गया। हालांकि, वह मौके से फरार होने में सफल रहा।

15-16 अप्रैल की दरम्यानी रात धमधा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक नेक्सॉन कार (CG 04 MD 2018) में शराब का अवैध परिवहन किया जा रहा है। सूचना मिलते ही एएसपी ग्रामीण अभिषेक झा के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई और घेराबंदी शुरू कर दी गई।

टीम ने जब ग्राम ठेकला के पास संदिग्ध गाड़ी को देखा, तो उसे रोकने की कोशिश की गई। लेकिन चालक ने गाड़ी भगाना शुरू कर दिया। पुलिस ने पीछा किया, और वह जालबांधा रोड होते हुए मुड़पार बस्ती में घुस गया। भागने की कोशिश में चालक का संतुलन बिगड़ा और गाड़ी एक मकान की दीवार से टकरा गई। मौका पाकर चालक वहां से फरार हो गया।

गाड़ी की तलाशी लेने पर पुलिस को उसमें 180 एमएल की 50-50 बोतल वाले कुल 13 बॉक्स अंग्रेजी गोवा शराब के मिले। शराब की बोतलों पर “FOR SALE IN MADHYA PRADESH ONLY” लिखा हुआ था और सभी पर मध्य प्रदेश आबकारी विभाग का बारकोड चस्पा था।

पुलिस ने गाड़ी और शराब को जब्त कर लिया है। जब्त शराब की कीमत करीब ₹87,750 बताई गई है, जबकि कार की अनुमानित कीमत ₹5 लाख है।

पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश में जुटी है और शराब तस्करी से जुड़े अन्य लोगों की भी जांच की जा रही है। मामले में विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button