IED विस्फोट में घायल CRPF अफसर का पैर काटा गया, ICU में जारी है इलाज

जगदलपुर। तेलंगाना सीमा पर कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों में माओवादियों के खिलाफ पिछले दो सप्ताह से चल रही निर्णायक लड़ाई में सीआरपीएफ(केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) के सहायक कमांडेंट सागर बोराडे ने अदम्य साहस और नेतृत्व का परिचय दिया। रविवार को हुए एक आइईडी(इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) विस्फोट में घायल एक जवान को बचाने के दौरान वे खुद गंभीर रूप से घायल हो गए।
अपनी जान की परवाह किए बिना वे घायल साथी को सुरक्षित स्थान पर ले जाने का प्रयास कर रहे थे, तभी एक और आइईडी विस्फोट हुआ, जिसकी चपेट में आकर उनका बायां पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गंभीर हालत में उन्हें तत्काल एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया और वहां से दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया।
डॉक्टरों के अनुसार संक्रमण और अत्यधिक रक्तस्त्राव को रोकने के लिए उनका बायां पैर काटना पड़ा। फिलहाल वे आइसीयू में भर्ती हैं, लेकिन उनकी स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है।अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि सागर बोराडे जिस साहस और मानसिक मजबूती के साथ इस कठिन दौर का सामना कर रहे हैं, वह असाधारण है।
सागर बोराडे की वीरता और कर्तव्यनिष्ठा पूरे देश के लिए प्रेरणा का स्रोत बन रही है।