200 रुपए नहीं मिले तो बेटे ने मां की कर दी हत्या, पत्नी पर भी किया हमला

रायपुर| छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। उरला थाना क्षेत्र के नागेश्वर नगर में एक युवक ने सिर्फ 200 रुपये न मिलने पर अपनी 70 वर्षीय मां की हत्या कर दी। आरोपी बेटे ने हथौड़ी से हमला कर अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया और बीच-बचाव करने आई पत्नी पर भी जानलेवा हमला कर घायल कर दिया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी प्रदीप देवांगन ई-रिक्शा चालक है। गुरुवार सुबह उसने अपनी मां गणेशी देवांगन से कुत्ता खरीदने के लिए 200 रुपये मांगे। मां ने पैसे देने से मना कर दिया, जिससे गुस्से में आकर आरोपी ने घर में रखी हथौड़ी से ताबड़तोड़ वार कर मां की बेरहमी से हत्या कर दी।
वारदात के समय घर में मौजूद 15 वर्षीय बेटे ने किसी तरह से हस्तक्षेप करते हुए मां को बचाने की कोशिश की और शोर मचाते हुए मोहल्ले वालों को बुलाया। इस दौरान आरोपी ने पत्नी रामेश्वरी देवांगन पर भी हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
स्थानीय लोगों की मदद से घायल महिला और वृद्धा को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मां की मौत हो गई। वहीं, घायल पत्नी की हालत स्थिर बताई जा रही है। घटना के बाद से आरोपी प्रदीप फरार है।