बलौदाबाजार

किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु नाकाबंदी कर, की गई सघन चेकिंग

बलौदाबाजार | पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने, कानून एवं सुरक्षा स्तर बनाए रखने हेतु जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा आज दिनांक 11.05.2025 को सायं 05.00 बजे से रात्रि 08:00 तक जिले के 18 महत्वपूर्ण स्थानों में नाकाबंदी कर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

नाकाबंदी के दौरान अवैध रूप से शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले लोगों एवं अवैध वस्तुओं की तस्करी करने वाले लोगों एवं संदिग्ध प्रवृत्ति के लोगों की धरपकड़ हेतु चेकिंग की गई। वर्तमान परिदृश्य को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस टीम द्वारा बस स्टैंड बलौदाबाजार, रेलवे स्टेशन भाटापारा, हथबंद एवं निपनिया में भी सघन चेकिंग की गई।

इन सभी नाकाबंदी पॉइंट में संबंधित प्रभारियों की उपस्थिति में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल द्वारा नाकाबंदी के दौरान आने जाने वाले समस्त वाहनों, लोगों की सघन चेकिंग की गई तथा उनसे रात्रि में बाहर निकलने कारण एवं यात्रा आदि करने के प्रयोजन के संबंध में जानकारी लिया गया।

चेकिंग में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 267 व्यक्तियों के विरुद्ध मोटर व्हीकल की विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही किया गया है। जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस आप सभी से अपील करती हैं कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि अथवा संदिग्ध व्यक्ति के बारे में जानकारी मिलने पर, तत्काल पुलिस को सूचित करें अथवा “समाधान हेल्प हेल्पलाइन नंबर 94792 20392” पर इसकी जानकारी प्रदान करें।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button