रायपुर

छत्तीसगढ़ में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, कई जिलों में भारी बारिश की संभावना

रायपुर। लंबे इंतजार के बाद छत्तीसगढ़ में एक बार फिर दक्षिण-पश्चिम मानसून सक्रिय हो गया है। मानसून बस्तर को पार कर दुर्ग जिले तक पहुंच चुका है, जिससे प्रदेश में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है। राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में बादल छाए हुए हैं और रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है।

अगले 3–4 दिन भारी बारिश के आसार

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले तीन से चार दिनों तक छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है, खासकर उत्तर छत्तीसगढ़ में 17 और 18 जून को अत्यधिक वर्षा के आसार हैं।

कहां तक पहुंचा मानसून?

मौसम विभाग के अनुसार, मानसून अब तक सम्पूर्ण कोंकण, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात के कुछ हिस्से, दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कुछ भागों में सक्रिय हो चुका है। इससे छत्तीसगढ़ में भी वर्षा की गतिविधियों में तेजी देखी जा रही है।

आज के लिए अलर्ट

आज प्रदेश के कई हिस्सों में
हल्की से मध्यम बारिश,
गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी,
और कुछ जगहों पर तेज अंधड़ और वज्रपात की संभावना जताई गई है।
राजधानी रायपुर में भी दिनभर बादल छाए रहने और गरज-चमक के साथ बारिश होने के संकेत हैं।

सावधानी जरूरी: मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वज्रपात और तेज हवाओं के दौरान खुले मैदानों, पेड़ों के नीचे और बिजली के खंभों से दूर रहें।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button