पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारियों की संविदा भर्ती, 11 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित

जगदलपुर। कार्यालय संयुक्त संचालक, पशु चिकित्सा सेवाएं जगदलपुर के द्वारा बस्तर जिले में पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारियों के रिक्त पदों पर संविदा नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह भर्ती एकमुश्त मासिक मानदेय के आधार पर की जाएगी, जिसके लिए अभ्यर्थियों को अपने आवेदन पत्र मूल प्रमाण पत्रों की सत्यापित छायाप्रतियों सहित पंजीकृत डाक के माध्यम से आगामी 11 अगस्त 2025 तक जमा करना अनिवार्य है।
शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों के लिए अभ्यर्थियों के पास मान्यता प्राप्त संस्था से बायोलॉजी विषय में 12वीं उत्तीर्ण तथा वेटनरी पॉलीटेक्निक डिप्लोमा होना आवश्यक है।
प्राथमिकता:
कृत्रिम गर्भाधान कार्य में दक्षता रखने वाले अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी।
बस्तर जिले के मूल निवासियों को भी प्राथमिकता मिलेगी।
चयन प्रक्रिया:
अभ्यर्थियों का चयन शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव के आधार पर किया जाएगा।
कुल 100 अंकों में से 90 अंक शैक्षणिक अर्हता के प्राप्तांकों के आधार पर तथा 10 अंक अनुभव के आधार पर दिए जाएंगे।
कार्यावधि:
चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति एक वर्ष की अवधि के लिए मासिक मानदेय पर की जाएगी।
आवेदन की अंतिम तिथि:
आवेदन भेजने की अंतिम तिथि 11 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है।